Bihar

बेतिया में शराब बिक्री तथा शराब सेवन पर रोक लगाने के लिए निकली प्रभात फेरी

बेतिया में शराब बिक्री तथा शराब सेवन पर रोक लगाने के लिए निकली प्रभात फेरी

बेतिया, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित बरिया पंचायत के सरिसिया मठिया के वार्ड 10 एव् 11 की ग्रामीण जनता ने रविवार को मध्य विद्यालय चौक होते हुए अगल बगल के गांव मे शराब बिक्री पर रोक लगाने तथा नशा नही करने के खिलाफ प्रभात फेरी निकाली गई।

प्रभात फेरी का नेतृत्व कर रहे अफसर आलम, रमेश प्रसाद, बागेश्वर प्रसाद, एज़ाज़ हुसैन, शाहिद अनवर, जावेद आलम प्रसूराम प्रसाद जयराम प्रसाद, डॉक्टर इमदाद आलम,हसमुदिन खान, सफी खान, आदि ने बताया की हमलोग कई बार मुख्य मंत्री बिहार सरकार, आयुक्त मध निषेध विभाग, पुलिस महानिरीक्षक,वन प्रमण्डलीय पदाधिकारी,पुलिस अधीक्षक बेतीया, जिलाधिकारी बेतिया को आवेदन देकर थक हार गये है। आजतक कोई सुनवाई नही हुई। अब खुलयाम लोग शराब चुलाई का धंधा घर घर कर रहे है।

ग्रामीणों ने बताया की शराब के कारण गांव मे अनेक प्रकार की समस्या जन्म ले रही है। विद्यालयो मे पढ़ने जाने वाली बच्चियों को छेड़ खानी कोमेंट बाज़ी का सामना करना पड़ रहा है।लोगो ने बताया की नितीश जी कह रहे है की बेटियों को पढ़ाने के लिए हमने अनेको योजनाएं चला रखी है ,वही दूसरी तरफ शराबी शराब पीकर बच्चियों को छेड़ रहे है। वही शराब पीकर कितने लोगो की मृत्यु हो रही है।आये दिन रोड एक्सीडेंट होना ग्रामीणों ने सरकार से मांग किया है की शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाए।गांव मे नियमित पुलिस गस्त तेज़ की जाय।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top