नाहन, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । सहायक अभियंता नाहन सुरेष चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 21 सितंबर को आवष्यक मुरम्त के चलते नाहन शहर, गुन्नू घाट, चौगान, कच्चा टैंक, शम्भूवाला, बनकला, सतीवाला, बोहलियों, मातरभेड़ों, कटासन, उत्तमवाला, नेहरला, चासी, सुरला, जामली, महीधार, धारक्यारी, जाब्बल का बाग, जमटा, रामाधोण, पंजाहल, धगेड़ा, आमवाला, सैनवाला, बिक्रमबाग, ढांकवाला, ददुवाला, कोंथरों, बोगरिया, बांकाबाडा औद्योगिक क्षेत्र, मोगीनंद के कुछ क्षेत्र इत्यादि में विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि यह शट-डाउन पूर्ण रूप से मौसम के अनुकूल होने पर ही प्रभावी होगा
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
