
हमीरपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सतर्कता जागरुकता सप्ताह के उपलक्ष्य पर पावरग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के उपकेंद्र हमीरपुर ने भोटा में एक जागरुकता रैली एवं वॉकथान आयोजित की। पावरग्रिड उपकेंद्र हमीरपुर के वरिष्ठ उप-महाप्रबंधक (प्रभारी) अमित कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पावरग्रिड उपकेंद्र के मुख्य प्रबंधक देवेंद्र कुमार, सहायक प्रबंधक रमेश चंद और अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने और कार्यप्रणाली में ईमानदारी, पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने पर व्यापक चर्चा की गई। इसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोटा से लेकर स्थानीय बाजार और वापस पाठशाला के परिसर तक एक जागरुकता रैली भी निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया।
इसके बाद वरिष्ठ उप-महाप्रबंधक (प्रभारी) अमित कुमार ने अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए हरसंभव योगदान देने की अपील की। पावरग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के उपकेंद्र हमीरपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ताल तक पैदल मार्च करके भी सतर्कता जागरुकता का संदेश दिया।
-0-
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
