West Bengal

मुर्शिदाबाद के सालार अस्पताल में बिजली संकट, मरीज बेहाल

मुर्शिदाबाद, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।मुर्शिदाबाद के सालार अस्पताल में सोमवार सुबह से ही अफरा-तफरी का माहौल है। सुबह करीब 11 बजे अचानक बिजली सेवा बाधित हो गई और कई घंटे बीत जाने के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई। भीषण गर्मी में मरीजों के लिए एकमात्र सहारा हाथ-पंखा ही रह गया है।

जानकारी के अनुसार, अस्पताल परिसर में जेसीबी मशीन से काम चल रहा था। उसी दौरान असावधानीवश बिजली की मुख्य तार कट गई, जिसके बाद पूरा अस्पताल अंधेरे में डूब गया।

स्थिति को और जटिल बना रहा है अस्पताल का जनरेटर, जो पहले से ही खराब पड़ा है। मरीजों का आरोप है कि दिन में बेवजह लाइटें जलती रहती हैं, लेकिन रात होते ही अंधेरे में पूरा अस्पताल डूब जाता है। इससे मरीजों और उनके परिजनों में आक्रोश है।

गर्मी से परेशान मरीज लगातार अस्पताल प्रशासन से शिकायत कर रहे हैं। विशेषकर सांस की तकलीफ़ से जूझ रहे मरीज, छोटे बच्चे और बुज़ुर्ग सबसे अधिक मुश्किल में हैं।

स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि बिजली आपूर्ति को तुरंत बहाल करने की व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही है। साथ ही आशंका जताई है कि यदि बिजली और जनरेटर की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं गंभीर संकट में पड़ सकती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top