CRIME

पोठिया पुलिस ने 700 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

कटिहार, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । कटिहार जिला के पोठिया थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो के साथ कुल 700 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों का नाम राज तिलक उम्र 25 वर्ष पिता स्व. उमर पासवान और नवीन कुमार उम्र 30 वर्ष पिता श्रवण सिंह है, जो खगड़िया जिले के रहने वाले हैं।

पोठिया थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है और उनके पास से 700 ग्राम स्मैक बरामद किया है। पुलिस ने कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और इन तस्करों के नेटवर्क और अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top