
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अपने संभावित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। एबीवीपी की ओर से इस बार अनुज दमाड़ा, अनुपमा गढ़वाल, कनिष्क गौड़, कृष्णकांत द्विवेदी, प्रवीण पीयूष, महेंद्र मीणा, मनीषा डाबला, मनीष चौधरी, तान्या कुमारी, राजेश्वर कांत दुबे तथा विकास पटेल मैदान में हैं। इन सभी संभावित प्रत्याशियों ने आज अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की जांच के पश्चात इन्हीं नामों में से जेएनयूएसयू सेंट्रल पैनल के चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव के लिए अंतिम नाम तय होंगे।
एबीवीपी के कार्यकर्ता इस समय हॉस्टल-टू-हॉस्टल और क्लास-टू-क्लास कैंपेन चला रहे हैं। वे छात्रों तक पहुंचकर विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रहित में किए गए पिछले कई वर्षों के सकारात्मक, रचनात्मक और आंदोलनात्मक कार्यों से उन्हें अवगत करा रहे हैं।
एबीवीपी के जेएनयूएसयू चुनाव के केंद्रीय चुनाव समन्वयक अरुण श्रीवास्तव ने कहा, “जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्णतः तैयार है। हम छात्रों के बीच से मुद्दों की समझ रखने वाले, प्रतिबद्ध और सक्रिय कार्यकर्ताओं को नेतृत्व देकर एक जवाबदेह छात्रसंघ की स्थापना की दिशा में कार्य कर रहे हैं। शीघ्र ही छात्र-छात्राओं से प्राप्त सुझावों और संवाद के आधार पर एक समर्पित घोषणापत्र जारी किया जाएगा। विद्यार्थी परिषद सदैव ही जेएनयू में छात्रहितों की आवाज़ उठाने, समस्याओं को समझने और समाधान के लिए संघर्ष करने वाला एकमात्र सक्रिय छात्र संगठन रहा है, और आगे भी उसी संकल्प के साथ कार्य करता रहेगा।”
उल्लेखनीय है कि पिछले जेएनयूएसयू चुनाव में एबीवीपी के वैभव मीणा ने संयुक्त सचिव पद पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी। एबीवीपी नीत जेएनयूएसयू ने जेएनयू में कई वर्षों से लंबित छात्र-संबंधी मुद्दों को उठाकर सुलझाया। उनके प्रयासों से रेलवे रिज़र्वेशन सेंटर को पुनः खोलने की दिशा में प्रक्रिया शुरू हुई, कैंपस के लिए यू-बस सेवा शुरू कराई गई, और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी