CRIME

नवनियुक्त पांच आईपीएस अफसरों को मिली पोस्टिंग

jodhpur

जोधपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। राज्य सरकार ने मंगलवार दोपहर पांच भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की नई पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं। ये सभी अधिकारी हाल ही में आईपीएस सेवा में पदोन्नत हुए हैं, जिसके बाद इन्हें राज्य के अलग-अलग जिलों और विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। जिन पांच अधिकारियों का तबादला हुआ है, वे सभी 2016 बैच से हैं, और उन्हें अब अहम पदों की कमान सौंपी गई है।

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को उनके अनुभव और क्षमताओं के आधार पर नई पोस्टिंग दी गई है। पीयूष दीक्षित को पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है। विशनाराम को पुलिस अधीक्षक प्रथम सीआईडी सीबी जयपुर बनाया गया है। पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर में पुलिस अधीक्षक द्वितीय की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कमल शेखावत को जयपुर में पुलिस अधीक्षक, सतर्कता और अवनीश कुमार शर्मा को इन्हें डब्ल्यूएनडी बटालियन, आरएसी कोटा का कमाण्डेन्ट बनाया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top