
रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सृजन शाखा की ओर से शुक्रवार को अग्रसेन भवन में सृजन स्पार्कल दीपावली एक्जीबीशन के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को किया गया। स्पार्कल दीपावली एक्जीबीशनआगामी छह अक्टूबर से अग्रसेन भवन में शुरू होगा। एक्जीबीशन का समापन सात अक्टूृबर को होगा। यह जानकारी सृजन शाखा रांची के सचिव रिता मोदी ने दी।
उन्होंने बताया कि पोस्टर में एक्जीबीशन की खासियत सहित अन्य जानकारियां साझा की गईं।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर शाखा की अध्यक्ष नेहा सरावगी, सचिव रीता मोदी, कोषाध्यक्ष निधि सर्राफ, राशि सराओगी, शालू सिंघानिया, आकृति सिंघानिया, सपना नर्सरिया, सौम्या जैन, सोनल अग्रवाल, नम्रता बगला, अनामिका केडिया, शिखा सुरेखा, श्वेता सरावगी, प्रीति हेमसरिया, दीपा हेतमसरिया, नूपुर सरावगी सहित शाखा की अन्य सदस्य मौजूद थीं।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
