




गोरखपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) द्वारा 1 से 9 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव के अंतर्गत शनिवार काे पोस्टर, रंगोली एवं क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन महायोगी गुरु गोरक्षनाथ शोध पीठ भवन में किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कुल 60 प्रतिभागियों ने सामाजिक जन चेतना विषय पर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वहीं सीनियर वर्ग के 30 प्रतिभागियों ने विकसित भारत विषय पर उत्कृष्ट पोस्टर बनाए। रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के 40 तथा सीनियर वर्ग के 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग ने सब पढ़ें, सब बढ़ें तथा सीनियर वर्ग ने भारतीय त्योहार विषय पर रंगोली बनाई। क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के 38 तथा सीनियर वर्ग के 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जूनियर प्रतिभागियों ने मदर एंड चाइल्ड जबकि सीनियर प्रतिभागियों ने श्रमिक विषय पर सुंदर कलाकृतियाँ तैयार कीं।
कुलपति ने की सराहना
कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रतिभागियों की सभी कलाकृतियों का अवलोकन किया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों में सृजनशीलता, सामाजिक चेतना और संवेदनशीलता को बढ़ावा देती हैं।” कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
परिणाम और पुरस्कार वितरण
प्रतियोगिताओं के परिणाम 29 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे, जबकि विजेताओं को 1 नवंबर 2025 को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, ‘तरंग’ की निदेशक प्रो. उषा सिंह, महायोगी गुरु गोरखनाथ शोध पीठ के उपनिदेशक डॉ. कुशल नाथ मिश्रा, डॉ. गौरीशंकर चौहान, डॉ. प्रदीप राजोरिया, डॉ. प्रदीप साहनी, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय में रविवार काे चित्रकला एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित समय पर किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय