
मंडी, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय महाविद्यालय लड़ भड़ोल में ‘रेड रिबन क्लब’ व राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त त्त्वाविधान में 29 सितंबर से ‘अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा सप्ताह’ मनाया जा रहा है। जिसमे महाविद्यालय के विद्यर्थियों को जागरूक बनाने हेतु दैनिक स्तर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। आज के कार्यक्रम का शुभारम कार्यकारी प्राचार्य प्रो संजीव कुमार के द्वारा किया गया। इन्होने विद्यर्थियों का आवाहन किया कि वे अपने आप को तथा समाज को प्रत्येक नशे से दूर रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका डा. प्रीति ने बताया कि नशा व्यक्ति, समाज और देश को अंदर से खोखला कर देता है और इस से दूरी बनाये रखना ही हितकारी है। अतः इस विषय को केंद्र मे रखते हुये आज नशा मुक्त भारत प्रसंग के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन गया । जिसमे महाविद्यालय के लगभग 20 विद्यर्थियों के द्वारा भाग लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
