Haryana

हिसार : दयानंद कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राएं।

हिसार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । दयानंद कॉलेज में में वाणिज्य, प्रबंधन व अर्थशास्त्र

विभाग ने फाइन आर्ट क्लब के साथ विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग

प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने बुधवार काे बताया

कि पोस्टर मेकिंग संदेशों को रचनात्मक और प्रभावशाली तरीके से संप्रेषित करने का एक

प्रभावी माध्यम है, जो ध्यान आकर्षित करता है, जटिल विचारों को सरल बनाता है, और जागरूकता

बढ़ाता है।

इस प्रतियोगिता के विषय ‘विचारों को उद्यमों में बदलना’, ‘उद्यमिता ष्युवा

भारत का भविष्य’ तथा ‘एक स्थायी सुविधा

के लिए हरित उद्यमिता नवाचार’ रहे। विद्यार्थियों के पोस्टर मेकिंग कौशल के आधार पर जज डॉ. शम्मी नागपाल

व डॉ. सुरुचि शर्मा ने परिणाम घोषित किए।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जाह्नवी

व द्वितीय स्थान पर खुशी रहे। सांत्वना पुरुस्कार के रूप में प्रथम स्थान पर दीपिका

एवं द्वितीय स्थान पर भारती रहे। फाइन आर्ट क्लब की संयोजिका डॉ. वलेरिया सेठी, वाणिज्य

विभाग की इंचार्ज डॉ. रेनू राठी व प्रबंधन एवं अर्थशास्त्र विभाग की इंचार्ज डॉ. सुरुचि

शर्मा व सहायक प्राध्यापक स्मृति, भावना ने विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगियों

में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top