Uttar Pradesh

बाबा नीम करोली महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म का पोस्टर लांच

बाबा नीम करौली का पोस्टर लांच करते संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह एवं फिल्म निर्देशक पद्मश्री मधुर भंडारकर

लखनऊ, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बाबा नीम करोली महाराज पर बनने वाली भावपूर्ण फिल्म का बुधवार को राय उमानाथ बली सभागार लखनऊ में बुधवार काे पोस्टर लांच किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक पद्मश्री मधुर भंडारकर, संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मांडवी सिंह, जयसिंह पुंडीर, जिला जज अलीगढ़ आदि उपस्थित रहे। यह फिल्म दिसंबर माह में रिलीज होगी और आम जनता को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पाेस्टर लांच के अवसर पर फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही फिल्म के निर्देशक एवं इसके निर्माण से जुड़ी टीम को भी उन्होंने बधाई दी। उन्होंने कहा कि बाबा नीम करोली के देश व विदेश में तमाम भक्त हैं। इस फिल्म के माध्यम से इनको बाबा का महात्मय एवं उनके जीवन से जुड़ी आश्चर्यजनक प्रसंग देखने को मिलेगें। उन्हें बजरंग बली का अवतार भी कहा जाता है।

इस अवसर पर महाराज जी का किरदार निभाने वाले सुबोध भावे, युवावस्था का किरदार करने वाले रोहित गुप्ता, सिद्धि मां के रूप में समीक्षा भटनागर, फिल्म जगत के जाने-माने नाम हितेन तेजवानी ने रब्बुदा का किरदार निभाया है। गोपाल की भूमिका डाॅ गौरी शंकर के साथ में सौम्या सिंह उपस्थित रहीं। फिल्म का चित्रांकन कार्तिक मल्लूर ने किया है। फिल्म स्क्रिप्ट डायलॉग राइटर डॉ कविता रायजादा और अनीशा, सभी को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया। अनीशा फिल्म इंटरनेशनल, पीसी ज्वैलर्स, बीएसआर फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले इस फिल्म के पोस्टर विमोचन का संचालन किया गया। इस अवसर पर अशोक सिंह, संकरी सिंह, प्रदीप सिंह बब्लू, सरद सिंह ठाकुर, आनंद द्विवेदी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top