West Bengal

मुख्यमंत्री के दौरे के दिन पार्टी नेताओं के खिलाफ पोस्टर, वित्तीय भ्रष्टाचार के लगे आरोप

लगाए गए पोस्टर

जलपाईगुड़ी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के जिले दौरे के दिन तृणमूल कांग्रेस द्वारा संचालित ग्राम पंचायत के प्रधान और पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ केंद्र के पैसे के गबन का आरोप लगाते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर बुधवार को मागुरमारी दो नंबर ग्राम पंचायत के झुमुर, चौरंगी समेत ग्राम पंचायत कार्यालय में कई जगहों पर चिपकाए गए है।

पोस्टर में लिखा गया है कि विकास के लिए केंद्र सरकार के 15वें वित्त आयोग फंड के 23-24, 24-25 वित्तीय वर्ष के 25 लाख रुपये कहां गए और आरोप लगाया गया कि प्रधान सीमा रॉय और तपन सरकार ने इस पैसे का गबन किया है। पोस्टर में सीबीआई जांच और उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की गई। जिसके बाद से पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र में हंगामा मचा हुआ है। यही पोस्टर ग्राम पंचायत कार्यालय में भी लगाया गया है।

इधर, प्रधान सीमा रॉय का आरोप है कि पोस्टर भाजपा ने लगाई है। यह उनकी साजिश है। केंद्रीय वित्त आयोग से ग्राम पंचायत को बहुत कम पैसा आया है। जिसे गांव के विकास में लगाया गया है।

भाजपा के पश्चिम मंडल अध्यक्ष पलाश बसाक ने कहा कि केंद्र सरकार विकास के लिए जो पैसा भेज रही है, उसे तृणमूल कांग्रेस प्रधान और अंचल अध्यक्ष और अन्य नेता गबन कर रहे है। इससे पहले भी मागुरमारी दो नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान और तृणमूल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ धुपगुड़ी के बीडीओ और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई थी। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। भ्रष्टाचार अभी भी जारी है।

दूसरी तरफ, पोस्टर लगाए जाने की खबर मिलने पर तृणमूल कांग्रेस के धुपगुड़ी ग्रामीण कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष मलय रॉय और मागुरमारी दो नंबर ग्राम पंचायत के युवा अध्यक्ष नूर आलम स्थानीय निवासियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

युवा अध्यक्ष नूर आलम ने कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल दौरे के समय झूठे आरोप लगाकर षड्यंत्र रचने के लिए पोस्टर लगाया है। आरोप पूरी तरह से निराधार है। नूर अमल ने स्पष्ट रूप से कहा कि तृणमूल कांग्रेस गंदी राजनीति नहीं करती। भाजपा ने रात के अंधेरे में पोस्टर लगाए हैं और अपनी दुर्नीति को छिपाने के लिए तृणमूल कांग्रेस का नाम ले रही है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top