Uttrakhand

पाषाण देवी मंदिर की तस्वीर वाले पोस्टकार्ड होंगे जारी

पाषाण देवी मंदिर

नैनीताल, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नैनीताल के ऐतिहासिक पाषाण देवी मंदिर की छवि अब विशेष फोटो पोस्टकार्ड पर दिखाई देगी। डाक विभाग 11 और 12 अक्तूबर को नैनीताल में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय डाक प्रदर्शनी में इन पोस्टकार्डों का औपचारिक विमोचन करेगा।

ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी मंदिर के पुजारी जगदीश चंद्र भट्ट ने बताया कि हाल ही में भारतीय डाक विभाग की टीम केंद्र सरकार से अनुमति लेकर मंदिर पहुंची थी। टीम ने निरीक्षण के बाद मंदिर की तस्वीर पोस्टकार्ड में शामिल करने पर सहमति जताई। मां पाषाण देवी का मंदिर विशेष रूप से इसलिए प्रसिद्ध है कि यहां एक ही पत्थर में मां के नौ स्वरूप विद्यमान हैं। तीज-त्योहारों पर स्थानीय लोग यहां श्रद्धा से माथा टेकने अवश्य आते हैं।

नैनीताल की दो सड़कों के निर्माण के लिये पौने 2 अरब रुपये स्वीकृत

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल एवं अल्मोड़ा जनपदों को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर ज्योलीकोट से क्वारब पुल तक निर्माण के लिए केंद्र से एक अरब रुपये स्वीकृत हो गये हैं। इस धनराशि से इस मार्ग पर सभी छोटे-बड़े पुलों का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा।

भवाली में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट ने इसके साथ ही बताया कि ज्योलीकोट से नैनीताल तक की सड़क के लिए 710 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए गए हैं, जिसकी निविदा की प्रक्रिया चल रही है। इसके अतिरिक्त मानसखंड परियोजना के तहत कैंची बाईपास का कार्य तेजी से जारी है और आधा कार्य पूरा हो चुका है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top