Assam

मणिपुर के चुराचांदपुर में दो साल बाद डाक सेवाएं फिर से शुरू

डाक विभाग की वैन

इंफाल, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मणिपुर के चुराचांदपुर ज़िले में लगातार दो साल बाद डाक सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। इंफाल के मुख्य डाकघर से संबंधित अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

इंफाल के मुख्य डाकघर के अधिकारी ने बताया कि मई 2023 में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर के चुराचांदपुर ज़िले में डाक सेवाएं फिर से शुरू हुई हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 11:30 बजे एक डाक वैन चुराचांदपुर ज़िला मुख्यालय में पहुंची। इसने वहां पत्र, पार्सल और अन्य सामान उतारे और दोपहर लगभग 12:40 बजे इंफाल लौट आई।

अधिकारी ने बताया कि नियमित डाक आपूर्ति दो साल से ज़्यादा समय से बंद थी, जिसके कारण हज़ारों निवासियों का संचार बाधित था। उन्होंने कहा कि हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर ज़िला और मणिपुर के अन्य इलाकों में स्थिति सामान्य होने के साथ ही डाक सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं।

डाक विभाग के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह राज्य और देश के बाकी हिस्सों को फिर से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

——

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top