

पूर्वी चंपारण,04 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाद्रपद तेरस व अनंत चतुर्दशी के अवसर के लिए बिहार के प्रसिद्ध अरेराज स्थित मनोकामनापूरक पंचमुखी बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव को जलाभिषेक को लिए गुरूवार को लाखो की संख्या में डाक बम कांवरियो का सैलाब उमड पड़ा है। गुरूवार को सभी डाक बम पताही प्रखंड के देवापुर स्थित बागमती और लालबकेया नदी के पवित्र संगम घाट से जलबोझी कर 2 बजे दिन से ही प्रस्थान करने लगे है। यह सिलसिला आज से कल शाम तक चलता रहेगा।
उल्लेखनीय है,कि प्रति वर्ष नेपाल,सीतामढ़ी,शिवहर, मुजफ्फरपुर,मोतिहारी,बेतिया,गोपालगंज,सीवान सहित बिहार के अन्य जिले के लाखो श्रद्धालु संगम घाट से जलबोझी कर सोमेश्वर नाथ को जलाभिषेक करते है। कांवरियो की बढती भीड़ को देखते हुए प्रशासन की व्यवस्था चुस्त है।
संगम घाट पर पकड़ीदयाल अनुमंडल पदाधिकारी कृतिका मिश्रा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार चंदन के साथ पताही वीडियो सम्राट जीत,पताही अंचलाधिकारी नाजनी अकरम,पीओ आलोक झा,चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन लाल प्रसाद सहित प्रखंड के सभी कर्मी डाक बम के सेवा में जुटे दिखे।इसके साथ ही देवापुर से लेकर अरेराज तक डाक बम के सेवा के लिए विभिन्न समाजिक संगठन,स्थानीय नागरिक,संस्थाओ ने तकरीबन चार सौ ज्यादा छोटे-बड़े सेवा शिविर लगाये गये है। जहां फल,पानी व चिकित्सा के सम्रागी के साथ लोग डाक बम की सेवा के लिए तत्पर है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
