Bihar

ट्रेन से कटकर टेंट मिस्त्री की मौत, कराया गया पोस्टमार्टम

मृतक के परिजन

भागलपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । ट्रेन से कटकर मरे टेंट मिस्त्री के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। उल्लेखनीय है कि मृतक अपने दो दोस्तों के साथ घूमने गया हुआ था। तभी ट्रेन से वह गिर गए पैर और शरीर के कई अंग ट्रेन से कट जाने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

इधर, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुँची जीआरपी पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड से परिजन को सूचना दी। मृतक की पहचान भागलपुर के परबत्ती धोबिया कॉलेज स्थान निवासी अशोक दास के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद परिजन अंबा पाली स्टेशन पहुँचे। इधर जीआरपी पुलिस ने संबंधित कागजात बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक मजदूरी कर घर का भरण-पोषण करता था। घटना के बाद परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक टेंट मिस्त्री पाँच बच्चों का पिता था।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top