
सांसद जेपी व कांग्रेस विधायकों सहित अनेक लोग पहुंचे धरने पर
हिसार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के भारत नगर में लगभग एक सप्ताह पूर्व जन्मदिन
पार्टी में डीजे बंद कराने को लेकर हुए विवाद में 16 वर्षीय युवक गणेश की मौत मामले
में परिजनों व समाज के लोगों का नागरिक अस्पताल में शनिवार को पांचवें दिन भी धरना जारी रहा। अभी
तक परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम भी करवाया है और उनका कहना है कि जब तक घटना के जिम्मेदार
पुलिस कर्मचारियों पर केस दर्ज नहीं होगा, वे शव नहीं लेंगे।
नागरिक अस्पताल में सीएमओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे परिजनों व समाज के
अन्य लोगों के धरने पर विभिन्न संगठनों के लोगों का पहुंचना व समर्थन देना जारी है।
शनिवार शाम को सांसद जयप्रकाश, विधायक नरेश सेलवाल व चन्द्रप्रकाश नागरिक अस्पताल में
पहुंचे और परिजनों से बात करते हुए अपना समर्थन दिया।
कांग्रेस सांसद व विधायकों ने
इस प्रकरण में जिला प्रशासन व पुलिस पर संवेदनहीनता बरतने का आरोप लगाया और मांग की
कि पीड़ितों की मांग तुरंत सुनी जाए। जयप्रकाश ने कहा कि हम यहां राजनीति करने नहीं
बल्कि पीड़ितों का दुख बांटने आए हैं। जब सत्ताधारी दल जनता की आवाज न सुनें तो विपक्ष
का कर्तव्य बनता है कि वह जनता के साथ व जनता के बीच जाए।
आज केन्द्र व प्रदेश में
कांग्रेस ही विपक्षी दल है, ऐसे में हम जनता के साथ हैं। सरकार एवं प्रशासन को इन पीड़ितों
की आवाज सुननी चाहिए।
इस विवाद में छत से गिरने से एक गणेश नाम के लड़के की मौत हो गई थी, जबकि आकाश
गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोप लगाया था कि युवकों ने पथराव किया जिसमें
चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने घायल चौकी इंचार्ज की शिकायत
पर एचटीएम थाने में शुभम व शिवा समेत 15-20 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। अपनी मांगों के समर्थन में परिजन व दलित समाज के लोगों ने शुक्रवार को अर्धनग्न
होकर नागरिक अस्पताल से एडीजीपी कार्यालय तक प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान एडीजीपी
ने एसआईटी बनाकर मामले की जांच का प्रस्ताव रखा था, जिसे परिजनों ने नकार दिया।
ये कहना है पुलिस का
12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार का कहना है कि 7 जुलाई रात गश्त के दौरान
भारत नगर में रात 11 बजे शुभम उर्फ काकू के घर के सामने वाली गली में डीजे बज रहा था।
जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां हिस्ट्रीशीटर शुभम उर्फ काकू और शिवा उर्फ घोड़ा ने
विरोध किया और बहस करने लगे। स्थिति बिगड़ने पर नई सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज महेंद्र
को बुलाया। विनोद ने बताया कि वहां महेंद्र के साथ भी शुभम, शिवा और 15-20 अन्य लड़कों
ने बहस की और डीजे हटाने पर पथराव व गंडासी जैसे खतरनाक हथियारों से जानलेवा हमला कर
दिया, जिसमें हम दोनों घायल हो गए। युवकों ने खुद छत से छलांग लगाई। पुलिस कर्मचारियों
ने उन्हें धक्का नहीं दिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
