

परिजन नहीं माने तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने घर पर चसपाया नोटिस
नाराज परिजनों व संगठनों ने बुधवार को बुलाई महापंचायत
हिसार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के भारत नगर में डीजे पर हुए विवाद में एक युवक
की मौत मामले में नौवें दिन मृतक युवक गणेश का मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ। हालांकि
परिजनों व कमेटी का कहना है कि वे इसके लिए सहमत नहीं थे लेकिन प्रशासन ने उनकी मांग
के अनुसार डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है और वीडियोग्राफी करवाई है। उधर,
परिजनों व उनके साथ बैठे संगठनों ने प्रशासन व पुलिस पर दबाव देने का आरोप लगाते हुए
बुधवार को महापंचायत बुलाई है।
नागरिक अस्पताल में परिजनों व समाज के लोगों द्वारा दिए जा रहे धरने के नौवें
दिन मृतक गणेश का पोस्टमार्टम। इसके लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने धरनारत मृतक के परिजनों
को नोटिस से अवगत करवाया और मृतक के घर के आगे भी नोटिस चस्पा करवाया। नोटिस में कहा
गया कि मृतक गणेश के शव का बोर्ड गठित करके पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। परिजन
12 घंटे के अंदर मृतक के शव को हासिल ले लें, मृतक के अंतिम संस्कार करते समय किसी
प्रकार से रोड जाम या आमजन के रास्ते में बाधा ना डाले, जिससे किसी को परेशानी न हो।
यदि तय समय में अंतिम संस्कार नहीं करते हैं तो प्रशासन मृतक गणेश के शव का दाह संस्कार
कर दिया जाएगा।
परिजनों को समझाने का प्रयास, नहीं माने
नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठे परिजनों ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस के
साथ काफी देर तक बहस की। परिजनों का कहना था कि पहले मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों
के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके ही मृतक के पोस्टमार्टम या अंतिम संस्कार के लिए सोचें।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि युवक की मौत को कई दिन
हो गए हैं, ऐसे में शव खराब हो सकता है। बताया जा रहा है कि ड्यूूटी मजिस्ट्रेट से
मृतक के परिजनों को नोटिस देने का प्रयास किया लेकिन जब उन्होंने वह नोटिस नहीं लिया
तो उसके घर के आगे चस्पा करवा दिया गया।
पुलिस व प्रशासन पर दबाव डालने का आरोप
मृतक के परिजनों व उनके साथ बैठे सामाजिक संगठनों ने प्रशासन व पुलिस पर दबाव
डालने व का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वे न तो पोस्टमार्टम के लिए सहमत है और
न ही शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए। उन पर लगातार दबाव डाला जा रहा है, जो गलत है।
उनका कहना है कि पहले उनकी मांग के अनुसार आरोपी पुलिस कर्मचारियों पर केस तो दर्ज
किया जाए।
बुधवार को बुलाई महापंचायत
प्रशासन व पुलिस के रवैये से नाराज परिजनों व अन्य संगठनों ने बुधवार को महापंचायत
बुलाई है। कमेटी सदस्यों का कहना है कि महापंचायत में पूरे मामले पर विचार विमर्श करके
आगामी रणनीति बनाई जाएगी कि आरपार का आंदोलन किया जाए या कुछ और। परिजनों ने समाज के
सभी लोगों और संगठनों से अपील की है कि इस महापंचायत में पहुंचे और उनका साथ दें।
एक युवक की हो गई थी मौत, एक घायल
मामले के अनुसार गत 7 जुलाई की रात को जब पुलिस डीजे बंद करवाने गई तो दोनों
पक्षों में विवाद हो गया था। इस विवाद में छत से गिरने से गणेश नाम के लड़के की मौत
हो गई थी, जबकि आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोप लगाया कि जब डीजे बंद करवाने के लिए पहुंचे तो
वहां के कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान इन लोगों द्वारा किए गए पथराव
में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने घायल चौकी इंचार्ज की शिकायत पर एचटीएम थाने
में शुभम व शिवा समेत 15-20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
