Jammu & Kashmir

जम्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग ने अंतर-कॉलेजिएट हॉकी (पुरुष) टूर्नामेंट 2025-26 का खिताब जीता

जम्मू, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू विश्वविद्यालय के खेल एवं शारीरिक शिक्षा निदेशालय द्वारा के.के. हक्कू स्टेडियम जम्मू में आयोजित अंतर-कॉलेजिएट हॉकी (पुरुष) टूर्नामेंट 2025-26 का फाइनल मैच आज खेला गया। फाइनल मैच जम्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग और जीडीसी कठुआ की टीमों के बीच खेला गया जिसमें जम्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग ने जीडीसी कठुआ को 6-03 गोल से हराया। निर्धारित समय तक मैच 3-03 से बराबर रहा और पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से निर्णय लिया गया। जम्मू विश्वविद्यालय की ओर से योगेश्वर रुद्र ने निर्धारित समय में मैच के 10वें, 35वें और 45वें मिनट में 3 फील्ड गोल किए। पेनल्टी शूटआउट में सुखचिंदर सिंह, योगेश्वर रुद्र और साहिल कुमार ने पीजी के लिए गोल किए। जम्मू विश्वविद्यालय की टीम।

जम्मू विश्वविद्यालय के खेल एवं शारीरिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. दाउद इकबाल बाबा फाइनल मैच के मुख्य अतिथि थे जिन्होंने प्रो. शिवानी कोटवाल, रवीश वैद, विकास करलोपिया, डॉ. महक, हरिंदरपाल सिंह, रविंदर सिंह और ऋषिव शर्मा की उपस्थिति में विजेता टीमों/खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी प्रदान की।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top