HimachalPradesh

स्वस्थ नारी से ही स्वस्थ परिवार और मजबूत समाज का निर्माण संभव : आर.एस. बाली

कार्यक्रम के दौरान मौजूद आरएस बाली और अन्य।

धर्मशाला, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) एवं विधायक नगरोटा बगवां आर.एस. बाली ने शनिवार को नागरिक चिकित्सालय नगरोटा बगवां में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत आयोजित एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। यह राष्ट्रीय स्तर पर चल रहा अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब नारी स्वस्थ होंगी तभी परिवार स्वस्थ और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ परिप्रेक्ष्य में सशक्त बनने के लिए पहले स्वस्थ होना आवश्यक है।

आर.एस. बाली ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित सेवाएं प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है। शिविर में स्त्री रोग, प्रसूति सेवाएं, पोषण परामर्श, किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता, निःशुल्क जांचें एवं औषधि वितरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर परिवार एवं समाज को भी सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस शिविर में मेरा भारत अभियान के तहत निक्षय मित्रों का पंजीकरण, टीबी की स्क्रीनिंग, आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा, साथ ही शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच भी की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top