
नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के संभावित उम्मीदवार शुक्रवार से विभिन्न कॉलेजों में प्री-कैंपेनिंग के जरिए छात्रों से संवाद कर रहे हैं। इस संबंध में अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने बताया कि यह प्री-कैंपेनिंग छात्रों के बीच संगठन की पिछले एक साल की उपलब्धियों को साझा करने और उनकी समस्याओं को समझने का महत्वपूर्ण अवसर है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्रसंघ चुनाव छात्रों के लिए एक महापर्व है। इस दौरान उम्मीदवार कॉलेजों में जाकर अभाविप नीत डूसू के कार्यों को छात्रों तक पहुंचा रहे हैं, साथ ही उनकी अपेक्षाओं के आधार पर नई कार्ययोजना तैयार करने के लिए मसौदा बना रहे हैं।
सार्थक शर्मा ने कहा कि प्री-कैंपेनिंग की शुरुआत शुक्रवार से हो चुकी है, जिसमें 11 संभावित उम्मीदवार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में जाकर छात्रों से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान वे डूसू के पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को बताने के साथ-साथ छात्रों की समस्याओं और जरूरतों को सुन रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से प्राप्त जानकारी के आधार पर संगठन एक नया मसौदा तैयार करेगा, जो छात्र हितों को ध्यान में रखकर भविष्य की योजनाओं को और प्रभावी बनाएगा। उन्होंने कहा कि यह कैंपेनिंग नामांकन के दिन तक जारी रहेगी और 11 सितंबर को केंद्रीय पैनल के चार अंतिम उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
अभाविप का कहना है कि यह प्री-कैंपेनिंग न केवल संगठन की नीतियों को छात्रों तक पहुंचाने का माध्यम है, बल्कि यह छात्रों की आवाज को सुनने और उनकी अपेक्षाओं को समझने का भी एक मंच है। संगठन का दावा है कि उनकी नीतियां और कार्य योजनाएं छात्रों के बीच लोकप्रिय हैं और वे इस बार भी डूसू चुनाव में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि, गुरुवार काे अभाविप ने अपने 11 संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इसमें दीपिका झा, भूमिका चौहान, यश डबास, आर्यन मान, रोहित सिंह, इशू मौर्य, लक्ष्य राज सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, गोविन्द तंवर, नितिन तंवर और कुणाल चौधरी शामिल हैं। ये उम्मीदवार अब प्री-कैंपेनिंग के जरिए नामांकन तक सक्रिय प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। नाम वापसी के दिन अंतिम चार उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
