
नई दिल्ली, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) के आगामी चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संभावित उम्मीदवारों ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर और दक्षिणी परिसर के विभिन्न छात्रावासों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर डीयू में अब तक अभाविप नीत डूसू द्वारा किए गए कार्यों और छात्रहितों के लिए किए गए कामों की जानकारी दी।
संभावित उम्मीदवारों ने छात्रों को आश्वस्त किया कि परिषद विश्वविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण, पारदर्शी प्रशासन और छात्र सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी।
अभाविप दिल्ली प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव सिर्फ एक चुनावी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों की उम्मीदों और अधिकारों की अभिव्यक्ति है। अभाविप के कार्यकर्ता लगातार हॉस्टल, पी जी, कॉलेज और कक्षाओं में जाकर छात्रों से सीधे संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभाविप का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि छात्रों के हितों की रक्षा करना है। अभाविप ने हमेशा छात्र कल्याण, महिला सुरक्षा, बेहतर यातायात सुविधाएं और सुलभ शैक्षणिक वातावरण के लिए आंदोलन किए हैं।
शर्मा ने कहा कि अभाविप ही वह संगठन है जिसने हर चुनौती के समय छात्रों के साथ खड़े होकर उनकी लड़ाई लड़ी है और आगे भी यही संकल्प लेकर आगे बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि प्रचार अभियान के दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं और संभावित प्रत्याशियों ने छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों से विस्तृत बातचीत की। छात्र-छात्राओं ने हॉस्टल से संबंधित कई समस्याएं साझा कीं, जिनमें बेहतर खानपान की व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा, इंटरनेट की सुविधा और पुस्तकालय सेवाओं का विस्तार प्रमुख रूप से शामिल थीं।
शर्मा ने कहा कि अभाविप के प्रतिनिधियों ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि डीयू में अभाविप की जीत केवल छात्र नेताओं की नहीं, बल्कि छात्र समुदाय की आवाज और उनकी आकांक्षाओं की जीत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय जीवन विशेष चुनौतियों से भरा होता है और परिषद का दायित्व है कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
