
देहरादून, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों के कई स्थानों तथा मैदानी जनपदों के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश तथा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। राज्य के रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी व नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) भी चलने की संभावना है।
इधर, दून में मंगलवार को सुबह से धूप खिली है और कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहे। आसमान में घने बादलों ने डेरा डाल हुआ और शहर के कई इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई।
—————–
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
