कोलकाता, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बंगाल की खाड़ी में एक निम्नचाप कमजोर पड़ने के साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने नया निम्नचाप बनने की संभावना जताई है। अनुमान है कि आज शुक्रवार को दक्षिण–पूर्व बंगाल की खाड़ी में यह नया निम्नचाप विकसित होगा। मौसम विभाग के अनुसार, इस वर्ष अब तक बंगाल की खाड़ी में 46 निम्नचाप बन चुके हैं, और आज का निम्नचाप जुड़ने पर संख्या 47 हो जाएगी।
मौसम विभाग ने बताया कि नए निम्नचाप के प्रभाव से कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में शनिवार और रविवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दरअसल, अंडमान सागर में बना चक्रवात पहले उत्तर–पश्चिम की ओर बढ़ते हुए स्पष्ट निम्नचाप और फिर गहरे निम्नचाप में बदल गया था। मौसम विभाग का अनुमान था कि यह तंत्र तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की सीमा के पास मुख्य भूमि में प्रवेश करेगा, लेकिन उससे पहले ही इसकी तीव्रता घटने लगी और यह कमजोर होकर स्पष्ट निम्नचाप में बदल गया। अनुमान है कि शनिवार तक यह प्रणाली कर्नाटक के ऊपर से गुजरते हुए अरब सागर तक पहुंच जाएगी।
इस बीच, दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर फिर से एक नया चक्रवातीय परिसंचरण बना है, जो शनिवार तक दक्षिण–पूर्व और पूर्व–मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्नचाप में परिवर्तित हो सकता है। अलीपुर मौसम कार्यालय के अनुसार, अगले 24 घंटों में यह प्रणाली और सशक्त होकर स्पष्ट निम्नचाप का रूप ले सकती है।
यह निम्नचाप पश्चिम–उत्तर–पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए भारत के दक्षिण–पूर्वी तट की ओर बढ़ेगा। हालांकि मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रणाली का पश्चिम बंगाल के मौसम पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। फिर भी दक्षिण बंगाल के 15 जिलों में से पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर तथा झाड़ग्राम में शुक्रवार से, जबकि बाकी जिलों में शनिवार और रविवार को बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर