
रांची, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लायंस क्लब ऑफ रांची हरिकानक ग्रेटर और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कॉलेज सभागार में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आयुष जैन ने कहा कि स्वस्थ मानसिकता के लिए सकारात्मक जीवनशैली अपनाने की जरूरत है। तनाव माहौल से दूर रहकर दिमाग को संतुलित और सकारात्मक अवस्था में लाना चाहिए।
मौके पर उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य और ध्यान पर सत्र का संचालन किया और विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के महत्व पर विचार रखा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा, जिसने सभी को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और संतुलित जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।
मौके पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक डॉ जीसी बास्की ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य मौजूदा शैक्षणिक परिवेश में बेहद जरूरी विषय है। हर किसी के जीवन में सुख दुख व्याप्त है, लेकिन हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।
एमबीए की संयोजक डॉ शालिनी लाल और बीबीए की संयोजक डॉ रजनी कुमारी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
संगोष्ठी का संचालन सुरभि कच्छप ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष अमित मिश्रा ने की।
कार्यक्रम में आयुष जैन, प्राणिक हीलर, अनीता साहू एवं काउंसलर, विश्वविद्यालयों के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज के शिक्षक सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
