Jammu & Kashmir

प्योर गांव में बारिश से गरीब का कच्चा मकान ढहा

जम्मू, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सूम्ब ब्लॉक के प्योर गांव में लगातार बारिश के कारण एक गरीब परिवार का कच्चा मकान ढह गया। यह मकान बिशम्बर सिंह का था, जिसमें रखा सारा घरेलू सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। हादसे के बाद परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है और उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

गांव के लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश इस हादसे की वजह बनी। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि बिशम्बर सिंह जैसे गरीब परिवार की तुरंत मदद की जाए, ताकि वे अपने जीवन को फिर से पटरी पर ला सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top