
किश्तवाड, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम डोडा में अंडर-14 बालक वर्ग के लिए अंतर-जिला संभाग स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट और अंडर-17 व अंडर-19 बालिका वर्ग के लिए केंद्र शासित प्रदेश स्तरीय वुशु टूर्नामेंट में आज विभिन्न जिलों के युवा एथलीटों ने रोमांचक प्रदर्शन किया।
इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन युवा सेवा एवं खेल विभाग किश्तवाड़ द्वारा किया गया। दिन का मुख्य आकर्षण कबड्डी का फाइनल था जिसमें जिला पुंछ ने उल्लेखनीय टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए जिला रामबन को 31 अंकों की प्रभावशाली बढ़त के साथ हराया।
इन मैचों में अनुशासन, खेल भावना और एकता के मूल्यों को दर्शाया गया जो युवा खेलों के मूल में निहित हैं। ये टूर्नामेंट महानिदेशक वाईएसएस जेएंडके अनुराधा गुप्ता और संयुक्त निदेशक वाईएसएस जम्मू विनाक्षी कौल के निर्देशन में और डीवाईएसएसओ किश्तवाड़ जाफर हैदर शेख की देखरेख में आयोजित किए जा रहे हैं।
पुरस्कार वितरण समारोह ने टूर्नामेंट का शानदार समापन किया। डीवाईएसएसओ ने क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षा अधिकारियों और गतिविधि प्रभारियों के साथ विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह
