Jammu & Kashmir

पुंछ पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त तीन ट्रैक्टर ट्रॉली ज़ब्त कीं

जम्मू, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए पुंछ पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की। थाना पुंछ क्षेत्राधिकार में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कलाई क्षेत्र से अवैध रूप से निकाली गई बजरी और रेत से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रॉली ज़ब्त कीं।

अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में खनन विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी और अवैध खनन में शामिल लोगों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top