जम्मू, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुंछ से जम्मू को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-144ए आज लसाना के पास हुए भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लगातार भूस्खलन हो रहा है जिसके चलते सड़क पूरी तरह बाधित हो गई है और कई वाहन दोनों ओर फँसे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सड़क को जल्द बहाल करने के लिए मशीनरी और टीमों को तैनात किया जा रहा है। जब तक रास्ता साफ नहीं हो जाता, वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
