
सिलीगुड़ी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चार दिन तक चलने वाली आस्था का महापर्व छठ पर्व की तैयारियां को लेकर घाटों में तैयारी चल रही। छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड में शुक्रवार को छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री और कपड़े वितरित किए गए। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने अपने हाथों से छठ व्रतियों को पूजन सामग्री सौंपे।
इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि सूर्य उपासना का यह महापर्व मानव जीवन में सकारात्मक रूप से आंतरिक ऊर्जा का संचार करता है, ऐसे में आस्था के इस महापर्व छठ में छठ व्रतियों की सेवा व पूजन सामग्री के वितरण से आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। जिस वजह से हर साल सभी वार्डों में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित किये जाते है। (Udaipur Kiran) कुमार
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार