नाहन, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिरमौर जिला पुलिस नशे के सौदागरों की धरपकड़ के लिए विशेष मुहीम चलाये हुए है। इसी कड़ी में पोंटा पुलिस की दो टीमें अलग अलग सूचनाएं इकट्ठी कर रही थीं तो एक व्यक्ति मोटर साइकल हीरो स्प्लेंडर पर बहराल की तरफ से आ रहा था जिसे पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए रोका उसने अपना नाम बबलू पुत्र सोम निवासी बंगाला बस्ती भांटा वाली तहसील पोंटा बताया।
शक के आधार पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली उसके पास एक प्लास्टिक के बोरे में एक पारदर्शी पॉलीथिन में हरे भूरे रंग का पतीनुमा पदार्थ जोकि 2. 490 किलोग्राम था वो जाँच में गांजा पाया गया। जिसपर आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है और गर्डर करके अदालत में पेश किया गया और पुलिस रिमांड लिया गया है।
डीएसपी पोंटा मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की कार्यवाओ नशा तस्करों के विरुद्ध आगे भी जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
