

चंपावत, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दूसरे चरण की तैयारियों के तहत चंपावत जनपद के मतदान केंद्रों के लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। ये पार्टियां चंपावत और बाराकोट विकासखंड के विभिन्न दुर्गम मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न कराने जाएंगी।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने रवाना होने से पहले सभी निर्वाचन कर्मियों को निर्देशित किया कि वे निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और समयबद्ध रूप से मतदान प्रक्रिया को संपन्न करें, जिससे मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
चंपावत विकासखंड से 11 और बाराकोट से 2 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इन पोलिंग पार्टियों का गंतव्य क्षेत्र चंपावत के खिरद्वारी, गंगसीर, लोहारजुला, बुडम, डांडाककनई, हेलागोठ, सेलागाड़, सौराई, बकौड़ा, फुरकियाझाला और कठोल तथा बाराकोट के सील और नेत्र सलान जैसे दूरस्थ गांव रहे।
पोलिंग कर्मियों ने अपने-अपने डिस्पैच और कलेक्शन केंद्रों से बैलेट बॉक्स और सभी आवश्यक निर्वाचन सामग्री प्राप्त की और सुरक्षित ढंग से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
