
हल्द्वानी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज बुधवार को जनपद के तीनों हल्द्वानी से मतदान पार्टियों को रवाना हो रही हैं। इन्हें गुरु तेग बहादुर स्कूल से हल्द्वानी विधानसभा सहित ओखलकांडा एवं रामगढ़ क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए भेजा जा रहा। इससे पहले निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपंन कराने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।
मतदान पार्टियों को मतपेटी सहित मतदान से संबंधित सभी आवश्यक सामग्री मतदाता सूची, सीलिंग सामग्री, बैलेट पेपर, स्टेशनरी किट आदि प्रदान की गई। सभी मतदान पार्टियों द्वारा अपने-अपने दस्तावेजों का विधिवत सत्यापित कर गंतव्य की ओर प्रस्थान किया गया।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
