हरिद्वार, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी,शहीद परिवार कल्याण महापरिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने संसद व विधानमंडल चुनाव में राजनीतिक पार्टियों से स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों को टिकट में प्राथमिकता देने की मांग उठाई है।
उन्होंने विभिन्न पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व को पत्र भेजकर यह अवगत कराया कि देश की जंग ए आजादी में उन तमाम स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने देश की आजादी में बढ़ चढ़कर अंग्रेजों के जुल्मों सितम से देश को आजादी दिलाई उनके परिजनों को प्रत्याशी के रूप में भी प्राथमिकता दी जाए। ऐसी ही मांग संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री कुमार पटेल ने आज पटना में भी उठाई है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों को भी उचित सम्मान राजनीतिक दलों द्वारा उन्हें उम्मीदवारी देकर दिया जाना चाहिए ।
महा परिषद केे राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर प्रहलाद प्रसाद प्रजापति ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर मांग की है कि स्वतंत्रता सेनानी परिवार से जुड़े कार्यकर्ताओ को कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया जाए। ऐसी ही मांग अन्य पार्टियों के शीर्ष नेताओं से भी की गई है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
