West Bengal

भांगड़ में फिर राजनीतिक संघर्ष, तृणमूल कार्यकर्ता घायल

दक्षिण 24 परगना, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ के हाथिशाला सिक्स लेन इलाके में मंगलवार रात तृणमूल कांग्रेस और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। आरोप है कि आईएसएफ नेता करीमुल इस्लाम और उनके समर्थकों ने स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता अशरफुल मोल्ला पर हमला किया। मारपीट में अशरफुल गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि उन्हें बंदूक की बट से मारा गया, जिससे उनके सिर में गहरी चोट आई।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हाथिशाला स्थित इंफोसिस के पास रोज़ाना की तरह मंगलवार शाम भी राजनीतिक दलों के कुछ कार्यकर्ता इकठ्ठा थे। उसी समय आईएसएफ नेता करीमुल इस्लाम अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस छिड़ गई और देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई।

घटना के बाद जब तृणमूल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, तब तक आईएसएफ समर्थक वहां से भाग चुके थे। हालांकि, आईएसएफ की ओर से आरोप से इनकार किया गया है। उनका कहना है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने आपस में ही मारपीट की और आरोप आईएसएफ पर लगा दिया गया।

घटना की सूचना पर पोलेरहाट थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। तृणमूल कांग्रेस की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top