
—कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, सुनिल सहस्रबुद्धे व पीयुसीएल के महासचिव होंगे वक्ता
वाराणसी, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राजनीतिक-नागरिक व सामाजिक नेतृत्व 27 सितम्बर को पराड़कर स्मृति भवन में वोट चोरी के खिलाफ मुखर रहेगा। अपरान्ह 1.30 बजे से शुरू होने वाले मतदाता अधिकार सम्मेलन में मुख्य रूप से कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, विद्या आश्रम जनांदोलन के सुनिल सहस्रबुद्धे और मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल बिहार के महासचिव सरफराज शामिल होंगे।
गुरुवार को य़ह जानकारी कांग्रेस के स्थानीय महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में बनारस व आस-पास के नागरिक, किसान, छात्र व नौजवानों के साथ बुनकर व महिलाएं भी भागीदारी करेंगी। सम्मेलन में वोट चोरी के खिलाफ आगामी योजना पर भी बातचीत होगी। एसआईआर को जिस तरह से बिहार में वोट चोरी के लिए संगठित हथियार में बदल दिया गया है, उसी तरह अब इस योजना को देश भर में लागू का फैसला भी चुनाव आयोग ने ले लिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भी निशाने पर रहेगा। जिसका मुकाबला करने लिए ही ‘मतदाता अधिकार सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जनता को जागरूक किया जा सके ।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन इस सवाल पर भी विचार करेगा कि क्या वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान में हेराफेरी की गई, क्या यहां भी चुनाव आयोग ने सत्ता के पक्ष में कोई पक्षधरता तो नहीं की। इसकी जांच करने के लिए भी सम्मेलन योजना बनाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
