Assam

कोकराझार में पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

कोकराजार में पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ।
कोकराजार में पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ।

कोकराझार (असम), 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कोकराझार ज़िले में पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का जिला स्तरीय उद्घाटन आज आरएनबी सिविल अस्पताल, कोकराझार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन कोकराझार के आयुक्त मसांदा एम. पार्टिन ने स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में किया।

यह अभियान 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत पांच वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंदें पिलाई जाएंगी। कोकराझार ज़िले में कुल 1,21,677 बच्चों (0–5 वर्ष आयु वर्ग) को इस अभियान के तहत लक्षित किया गया है।

अभियान के पहले दिन ज़िलेभर में कुल 736 पोलियो बूथों पर टीकाकरण किया गया। आगामी दो दिनों में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पात्र बच्चा इस टीकाकरण से वंचित न रहे।

इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वयंसेवक सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं ताकि भारत को पोलियो मुक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top