
छतरपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । खजुराहाे में छतरपुर-पन्ना हाईवे पर बमीठा थाना क्षेत्र के खैरी गांव के पास रविवार देर रात एक पुलिसकर्मी की कार ने बाइक सवार दंपत्ती की राैंद दिया। हादसे में पत्नी की माैत हाे गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हुआ है। उनका ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना की जांच की जा रही है। साेमवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम छतरपुर जिला अस्पताल में कराया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर रात 12 से 1 बजे के बीच की है। राजाराम अहिरवार अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार हाेकर गुलगंज से तेरहवीं कार्यक्रम से बमीठा लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही कार एमपी 16 जेडसी 3527 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों उछलकर नीचे गिर गए। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि टक्कर के बाद वह हाईवे की फेंसिंग तोड़कर खेत में जा घुसी। हादसे में घायल दंपती को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। मऊरानीपुर के पास पार्वती अहिरवार (35) ने दम तोड़ दिया। पति राजाराम अहिरवार (38) का ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद कार चला रहे पुलिसकर्मी रामकुंवर सिंह का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह नशे की हालत में राहगीरों से बहस करता दिख रहा है। जब एक राहगीर ने पूछा कि अगर महिला मर जाएगी तो क्या होगा, तब उसने कहा- कोई मरता है तो मर जाए, हां मैंने किया एक्सीडेंट। वीडियो देखकर लग रहा है कि कार चालक पुलिसकर्मी नशे में धुत है। पुलिसकर्मी की महिला साथी भी राहगीर से बहस करने लगी। बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया है कि घटना की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
