मुंबई, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र के पुणे में नशे में धुत होकर गाड़ी चलाते हुए कई वाहनों को कुचलने और कई लोगों को जख्मी करने के जुर्म में पुलिस के सिपाही हेमंत इनामे को मंगलवार को निलंबित कर लिया गया है। कांस्टेबल हेमंत इनामे के खिलाफ रंजनगांव पुलिस स्टेशन की टीम छानबीन कर रही है।
इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि रविवार की रात को एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में कांस्टेबल पद पर कार्यरत हेमंत इनामे ने रंजनगांव इलाके में शराब पीने के बाद गाड़ी चलाते हुए छह वाहनों को कुचल दिया था। इस घटना में अभिषेक पवार सहित कई युवक घायल हो गए थे। जबकि अभिषेक के दोनों पैर टूट गए हैं और उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। इस दुर्घटना की शिकायत रंजनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस आरोपित कांस्टेबल हेमंत इनामे को न तो गिरफ्तार कर रही थी और ना ही उन पर कोई कार्रवाई कर रही थी।
रंजनगांव पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना था कि इस मामले में कांस्टेबल को गिरफ्तार करना जरुरी है। इसके बाद आज रंजनगांव के नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल पुणे पुलिस आयुक्त से मिला और इसके बाद तत्काल रंजनगांव पुलिस ने आरोपित कांस्टेबल को गिरफ्तार किया और इसके बाद पुणे पुलिस आयुक्तालय ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। इस मामले की छानबीन जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
