Haryana

रेवाड़ी: ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने पर पुलिसकर्मी निलंबित

रेवाड़ी, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बतरने वाले दो पुलिस कर्मियों को निलंबित तथा दो एसपीओ को बर्खास्त किया गया है। कार्रवाई का शिकार हुए सभी कर्मचारी कसोला थाना की ईआरवी पर तैनात थे।

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के कसोला पुलिस स्टेशन की ईआरवी पर तैनात कर्मचारी ईएचसी धर्मेंद्र, ईएचसी दीपचंद तथा एसपीओ बलवान, एसपीओ पवन के पास 29 जून को कंट्रोल से एक कॉल आई थी। चारों के द्वारा कॉल को रिसीव नहीं किया गया। कॉल रिसीव नहीं होने की सूचना कंट्रोल रूम से रेवाड़ी के पास पहुंची। जिस पर कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने धर्मेंद्र, दीपचंद को सस्पेंड और बलवान, पवन को बर्खास्त कर दिया।

पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने बुधवार को पुलिस कर्मियों से कहा कि इमरजेंसी के दौरान ही लोग कंट्रोल रूम में कॉल करते हैं। अगर उस दौरान उन्हें सहायता नहीं मिलती तो बड़ा नुकसान हो सकता है। पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान सर्तक रहें। ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top