Uttrakhand

पुलिसकर्मी ने युवक को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

पौड़ी में सीओ को ज्ञापन देते हैं एनएसयूआई के पदाधिकारी

पौड़ी गढ़वाल, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । एक पुलिस जवान ने सरकारी वाहन से उतरकर सड़क किनारे स्कूटी पर बैठे युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर पौड़ी पुलिस की जमकर किरकिरी भी हो रही है। वहीं, एनएसयूआई ने इस मामले में सीओ को ज्ञापन देकर दोषी पुलिस जवान को निलंबित करने की मांग उठाई है। चेतावनी दी कि जल्द दोषी पुलिस जवान पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजेश भंडारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीते 15 सितंबर को एक छात्र अपनी स्कूटी पर सड़क किनारे बैठक था। इस दौरान एक सरकारी वाहन वहां से गुजर रहा था। पुलिस के वाहन से एक पुलिस कर्मी उतरा और स्कूटी पर बैठे छात्र के साथ अभद्रता करने लगा। इस दौरान पुलिस कर्मी ने छात्र पर थप्पड़ जड़ दिया। आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। नगर पालिका पौड़ी के युवा सभासद गौरव सागर ने बताया कि घटना के बाद स्कूटी को चौपहिया वाहन दिखाकर चालान किया गया।

बताया कि इस दौरान हुई पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। उन्होंने प्रकरण की जांच कर पुलिस कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एनएसयूआई व युवा कांग्रेस ने पुलिस कर्मी को तत्काल निलंबित किए जाने, सार्वजनिक रुप से छात्र से मांफी मांगने, वाहन को ससम्मान बिना चालानी कार्रवाई के स्वामी के सुपर्द किए जाने की मांग की है। कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। सीओ सदर ने छात्रों को प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत, आकाश रावत, दिवाकर सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top