Uttrakhand

पंचायत चुनावों में पुलिस की रहेगी कड़ी चौकसी

रुद्रप्रयाग, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने अपने कार्यालय कक्ष में जनपद के सभी थाना प्रभारियों, शाखा प्रभारियों, प्रतिसार निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, निरीक्षक अभिसूचना, पुलिस दूरसंचार, फायर सर्विस के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। दूरस्थ थानों के प्रभारी गोष्ठी में वी.सी. के माध्यम से जुड़े रहे।

एसपी रुद्रप्रयाग ने प्रचलित आदर्श आचरण संहिता की तिथि से थानावार की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करते हुए और प्रभावी तरीके से निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। शस्त्र लाईसेन्स धारकों के जमा शस्त्रों पर संतुष्टि प्रकट की गयी। चुनाव ड्यूटी हेतु लगाये गये पुलिस बल की समीक्षा करते हुए क्यूआरटी व रिजर्व के पुलिस बल को सम्बन्धित थाना क्षेत्रों में उपलब्ध रखे जाने के निर्देश दिये गये।

प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ को लगाये जाने वाले पुलिस बल का विवरण तथा आगामी दिवसों हेतु ब्रीफिंग एवं पुलिस बल का मूवमेंट प्लान तैयार कर तदनुसार समस्त पुलिस बल को समय से सूचित कराये जाने के निर्देश दिये गये। सभी प्रभारियों को चुनाव की संवेदनशीलता के दृष्टिगत शान्तिपूर्ण एवं सकुशल ढंग से चुनाव कराये जाने के निर्देश दिये गये।

गोष्ठी में यातायात निरीक्षक श्याम लाल, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक दमयन्ती गरोड़िया, निरीक्षक अभिूसचना मनोज बिष्ट, एसएचओ रुद्रप्रयाग मनोज नेगी, एसओ अगस्त्यमुनि महेश रावत, अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह बिष्ट, आंकिक प्रदीप कुकरेती तथा वीसी के माध्यम से एसएसओ सोनप्रयाग राकेन्द्र कठैत, एसएचओ ऊखीमठ मुकेश चौहान, एसओ गुप्तकाशी कुलदीप पंत मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top