CRIME

नशे के सौदागर गिरोहों पर पुलिस का शिकंजा, 31 तस्करों पर लगेगा गैंगस्टर

एसएसपी अनुराग आर्य

बरेली, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में नशे के कारोबार में लिप्त गिरोहों पर बरेली पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है। जिले में सक्रिय आठ गिरोहों के 31 तस्करों को पुलिस ने चिन्हित कर निगरानी में ले लिया है। इनमें से कई की हिस्ट्रीशीट खोल दी गई है और अब गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने शनिवार काे बताया कि जांच में सामने आया है कि यह गिरोह न केवल मादक पदार्थों की सप्लाई में शामिल थे बल्कि हत्या और अन्य संगीन वारदातों में भी सक्रिय रहे हैं। इन पर लगातार सख्त निगरानी रखकर नशे के धंधे को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया जाएगा।

उन्हाेंने बताया कि मोहनपुर निवासी 59 वर्षीय शहादत खां अपने तीन साथियों के साथ गैंग चला रहा था। अंजनी गांव का राहुल (25) और उसकी साथी शांति कुमारी (झारखंड निवासी) भी तस्करी में लिप्त पाए गए। बदायूं का महावीर अपने तीन साथियों संग बरेली में सक्रिय हैं। राजेंद्र पाल छह साथियों के साथ हरिद्वार और झारखंड तक नेटवर्क फैला चुका है। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी का मोनिश, इज्जतनगर का अखिल विश्वकर्मा और बिथरी चैनपुर का नौबत यादव भी पुलिस की निगरानी सूची में हैं। सबसे चर्चित नाम बारादरी का असगर अली उर्फ गुड्डू है, जो पत्नी नूरी और अन्य साथियों के साथ बड़ा नेटवर्क चला रहा था। पुलिस ने इन आठों गैंगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीट खोल दी है। अब इन पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जानी है।

एसएसपी का दावा है कि तस्कराें पर सख्त कार्रवाई से उनके नशे के कारोबार पर बड़ा असर पड़ेगा और शहर में सक्रिय नेटवर्क पर पूरी तरह से अंकुश लगेगा।————

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top