West Bengal

कोलकाता में सेना की गाड़ी पकड़ कर थाने ले गई पुलिस, एक दिन पहले आर्मी ने खुलवाया था तृणमूल का मंच

सेना-पुलिस

कोलकाता, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता के मेयो रोड पर तृणमूल कांग्रेस का मंच सेना की ओर से हटाए जाने के एक दिन बाद कोलकाता में सेना और पुलिस आमने-सामने आ गई है। मंगलवार सुबह बीबीडी बाग के पास कोलकाता पुलिस ने कथित तौर पर खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के आरोप में सेना के एक ट्रक को रोककर हिरासत में लिया और हेयर स्ट्रीट थाने ले गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह सैन्य ट्रक फोर्ट विलियम से आयकर भवन की ओर जा रही थी। उसी समय कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा का काफिला भी पीछे-पीछे गुजर रहा था। पुलिस का कहना है कि ट्रक बेहद लापरवाही और खतरनाक तरीके से चलाई जा रही थी, जिससे सुरक्षा को खतरा हो सकता था।

हालांकि, सेना की ओर से कहा गया है कि ट्रक सामान्य गति से चल रही थी और समस्या केवल इसलिए हुई क्योंकि पीछे आ रहे वाहनों की रफ्तार अधिक थी। सेना के सूत्रों ने बताया कि ट्रक में फोर्ट विलियम से दो अधिकारी पासपोर्ट कार्यालय जा रहे थे।

घटना के बारे में सैन्य अधिकारियों को सूचित किया गया है। फिलहाल ट्रक को हेयर स्ट्रीट थाने में रखा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब एक दिन पहले ही सेना ने मेयो रोड पर तृणमूल कांग्रेस के ‘भाषा आंदोलन’ मंच को हटाया था, जिस पर पहले से ही राजनीतिक हलचल मची हुई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top