Bihar

धोखाधड़ी के आरोपी भू-माफिया राजकुमार रंजन के घर पुलिस ने की कुर्की कार्रवाई

कार्रवाई करती पुलिस

भागलपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई का दौर अब तेजी से बढ़ता जा रहा है।

ताजा मामला भागलपुर जिले के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र का है। जहां रेलवे कॉलोनी निवासी भू-माफिया राजकुमार रंजन के घर पुलिस ने रविवार को कुर्की की बड़ी कार्रवाई की। लोदीपुर थाना पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ-साथ मुजाहिदपुर थाना की पुलिस और बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि राजकुमार रंजन पर विनय कुमार ने धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया था और लोदीपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। आरोपी पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था। लंबे समय तक गिरफ्तारी नहीं होने के बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top