Uttrakhand

पुलिस ने की कार्रवाई, लेकिन स्टंटबाज नहीं आ रहे बाज

ज्योलीकोट के पास कारों से बाहर निकलकर हुड़दंग करते कार सवार युवक।

नैनीताल, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनीताल पुलिस द्वारा सड़क पर स्टंटबाजी करने वाले युवकों पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसके बावजूद स्टंटबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। खासकर कारों के दरवाजों से बाहर निकलकर हुड़दंग मचाते हुए अपनी व दूसरों की जान-जोखिम में डाली जा रही है।

इसी कड़ी में ज्योलीकोट मार्ग पर चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करने वाले दो युवकों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। तल्लीताल थाने के प्रभारी रमेश बोरा तथा ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा द्वारा दोनों युवकों-उमर अब्दुल्ला पुत्र मुनब्बर निवासी मुरादाबाद और निखिल कुमार पुत्र महेंद्र कुमार निवासी गेठिया की पहचान कर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही उन्हें भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की चेतावनी देते हुए परामर्श भी दिया गया, जिस पर दोनों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी।

बताया गया है कि बीते 24 घंटों में नैनीताल पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर 296 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 97 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। साथ ही 8 वाहन सीज किए गए हैं, तथा 11 चालकों के चालक अनुमति पत्र निरस्त करने की संस्तुति की गयी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top