Uttar Pradesh

अपहरणकर्ताओं के चुंगल से युवक काे बचाने वाली पुलिस टीम सम्मानित

चार करोड रुपए की फिरौती के लिए अगवा किए गए पत्थर व्यापारी के  बेटे की बरामदगी के बाद परिजनों ने पुलिस आयुक्त व टीम को किया  सम्मानित

– अपहरणकर्ताओं ने बेटे का अपहरण कर पत्थर व्यापारी से मांगे थे चार कराेड़ रुपये

गौतमबुद्ध नगर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाैतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्ररेट लक्ष्मी सिंह और अपहरणकर्ताओं से युवक काे सकुशल बचाने वाली पुलिस टीम को पत्थर व्यापारी मनीष गुप्ता ने बुधवार को सम्मानित किया है। अपहरणकर्ताओं ने बेटे शशांक का अपहरण कर व्यापारी से चार कराेड़ रुपये की फिराैती मांगी थी।

पत्थर व्यापारी मनीष गुप्ता अपने परिवार के साथ बुधवार दाेपहर सेक्टर 108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह को सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया कि उनकी वजह से उनका बेटा सकुशल घर लौट पाया है। पुलिस आयुक्त की मौजूदगी में उन्होंने पूरी टीम को सम्मानित किया, जाे इस कार्रवाई में लगी थी। परिवार ने इस बात की आस छोड़ दी थी कि उनके बेटा अब जीवित लौटेगा, लेकिन पुलिस की कड़ी मेहनत से आज उनका बेटा उनके साथ है। पत्थर व्यापारी ने कहा कि मैं जीवन भर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह और उनकी टीम का शुक्रगुजार रहूंगा।

मालूम हो कि गाजियाबाद के पत्थर व्यापारी मनीष के बेटे शशांक का बीते मंगलवार को नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र से अपहरण हो गया था। उसकी कार बीते बुधवार को थाना दनकौर क्षेत्र में मिली थी। उसे हनी ट्रैप में फंसाकर अगवा किया गया था। अपहरण कर्ताओं ने परिवार से बेटे के बदले चार करोड़ रुपये की फिरौती की मांगी थी। तीन दिन पूर्व नोएडा पुलिस ने एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान अपहरण करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा था।—————–

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top