
वाराणसी, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वाराणसी शहर से 12 किलोमीटर दूर रामनगर क्षेत्र के किला और गंगा किनारे एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग हुई। इस दौरान कुछ लोगों ने इस शूटिंग को मिर्जापुर 4 की शूटिंग बता दिया। जिसके बाद रामनगर किला के सामने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और जिसे नियंत्रित करने के लिए रामनगर थाना से पुलिस टीम बुलानी पड़ी।
रामनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक डी. सिंह ने कहा कि कुछ लोगों के गंगा नदी के किनारे डॉक्यूमेंट्री बनाने की जानकारी मिली। उनकी तरफ से थाने में अनुमति मांगी गई थी। वहां भीड़ एकत्रित हो जाने के बाद थाने से पुलिस टीम भेजनी पड़ी। किसी फिल्म या वेब सीरीज की शूटिंग की कोई पुष्टि नहीं है।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
