Uttar Pradesh

वाराणसी: लहरतारा पेइंग गेस्ट हाउस में छापेमारी कर पुलिस टीम ने 16 चेन स्नेचरों को दबोचा

abefbbed7960689cb51213eb67abb79f_759512591.jpg

—महाकुंभ के दौरान से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आने वाली महिलाओं को बनाते थे निशाना

वाराणसी,27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम और गंगाघाटों पर महिलाओं की चेन व पर्स उड़ाने वाले गिरोह के 16 सदस्यों को दशाश्वमेध पुलिस ने लहरतारा स्थित एक पेइंग गेस्ट हाउस से एक साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लूटेरों में महिलाएं भी शामिल है। इनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने एक लाख चार सौ रुपए नकद, सोने की 06 चेन , 2 जोड़ी चांदी की पायल, तीन मोबाइल बिना सिम, 6 चेन कटर भी बरामद कर लिए। पुलिस टीम के सफलता से खुश होकर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने 25 हजार रूपये नगद देने की घोषणा की।

रविवार को एडीसीपी सरवणन टी ने गिरोह के कार्यप्रणाली को बताया। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग और गंगा घाट पर योजना बनाकर महिलाओं को अधिक निशाना बनाते थे। आभूषण पहनी अकेली महिलाओं को देख गिरोह के सदस्य उसे उलझा देते थे ।और फिर एक महिला सदस्य कटर से सोने की चेन काटकर फरार हो जाती थी। बाद में सभी सदस्य भी तितर बितर हो जाते थे। एक जैसे लोगों की भीड़ में पीड़ित महिला भी असहज हो जाती थी। आरोपितों ने महाकुंभ के दौरान भी धाम में कई वारदातें की, जिसमें दो सदस्य तब पकड़े गए थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे तमिलनाडु कुरची के मूल निवासी हैं और वर्तमान में बंगाल में रहते हैं। यहां लहरतारा स्थित ओम शिव पेइंग गेस्ट में रहते है। गिरफ्तार स्नेचरों में लोगेश्वरन, सत्याशीलन, राजू, रेणू स्वामी, सुधा मुदल्या, मंजू स्वामी, शकीला बानो, सविता मुदल्या, रेखा स्वामी, चंचल मुदल्या, मुन्नी वर्मा, बबली राव, शांता स्वामी, गोइंदी, जयंती सिंह और मारी राव है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top